संवाददाता,पटना : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग पटना समेत पूरे बिहार को विकसित और व्यवस्थित बनाने में जुटा है. पथ निर्माण विभाग पूरे पटना जिले में लगभग 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम कर रहा है. सरकार हमेशा जनता को अच्छी सड़कें व सुगम संपर्कता देने के लिए प्रतिबद्ध है. इन सड़कों के उद्घाटन बाद स्थानीय लोगों को जाम से निजात मिलेगी व सुगम यातायात का अनुभव होगा. वह सोमवार को कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड (आशियाना मोड़-बीएमपी रोड से ईदगाह तक एवं नेहरू पथ (पिलर नं.-28) से आशियाना-बीएमपी रोड तक का शिलान्यास किया. साथ ही बिहार वेटरनरी साइंस यूनिर्वसिटी बाइपास रोड ( वेस्ट आफ कंफेड ऑफिस से मेकैनिकल वर्कशॉप तक) का उद्धघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने की. मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि पटना एयरपोर्ट हमेशा से शहर की लाइफलाइन रहा है. इस सड़क के निर्माण होने से राजा बाजार, शेखपुरा और बीएमपी इलाके के लोगों को पटना एयरपोर्ट जाने में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. पटना एयरपोर्ट अब नयी व्यवस्था के साथ बनकर तैयार है. चार मई को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे. ऐसे में पटनावासियों को एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी हो इसे देखते हुए सड़क का उद्धघाटन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें