तय समय पर पूरा होगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर का काम

हाइ पावर ड्रेजर से गाद की होगी सफाई, तय समय पर पूरा होगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर का काम

By Mithilesh kumar | April 26, 2025 8:31 PM
an image

संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हाइ पावर ड्रेजर से गाद की सफाई कर कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल का निर्माण तय समय पर पूरा करने का अधिकारियों सहित ठेकेदार को निर्देश दिया है. उन्होंने उच्च गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इसका मकसद सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक बिहार के संकल्प को जल्द साकार करना है. मंत्री नितिन नवीन ने यह बातें शनिवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में बीएसआरडीसी द्वारा राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में कहीं. इस दौरान बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी और परियोजना के ठेकेदार मौजूद रहे. समीक्षा बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर बिहार का पहला सिक्सलेन एक्स्ट्राडोज केबल ब्रिज का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू करवाया है. इस ब्रिज के निर्माण होने से उत्तर और दक्षिण बिहार की संपर्कता सुविधाजनक होगी. साथ ही गंगा नदी के बीचों बीच दियारा क्षेत्र के विकास में इस पुल का अभूतपूर्व योगदान होगा. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण की प्रगति के संबंध में अभियंताओं से जानकारी ली. पटना से राघोपुर तक पुल निर्माण की हुई समीक्षा बैठक के क्रम में पटना से राघोपुर के कार्यों की समीक्षा की गई एवं राघोपुर से बिदुपुर तक पुल के अंश के निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. श्री नवीन को राघोपुर से बिदुपुर अंश के निर्माण में ठेकेदार ने बताया गया है कि गंगा के उत्तरी चैनल में कम पानी होने की वजह से बार्ज के परिचालन में दिक्कतें आ रही है. इससे तीन स्पैन में सेगमेंट लॉंचिंग में कठिनाई हो रही है. इस समस्या से निपटारे के लिए उत्तरी चैनल में करीब पांच सौ मीटर चौड़ाई और करीब एक किमी लंबाई में नदी के गाद को साफ करना होगा. इस पर मंत्री श्री नवीन ने निर्देश दिया कि इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से हाई पावर ड्रेजर की सहायता से गाद की सफाई तुरंत शुरू करें. इससे पुल के बचे शेष काम को तय समय में पूरा किया जा सकेगा. ये रहे मौजूद बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य महाप्रबंधक बब्लु कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह, अरूण कुमार और ब्रजसेन उपस्थित थे. इनके अतिरिक्त परियोजना से सबंधित उप महाप्रबंधक (तक) भी इस उच्च स्तरीय बैठक में उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version