पीयू मनोविज्ञान विभाग में व्यक्तित्व परीक्षण पर कार्यशाला आयोजित

पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में व्यक्तित्व जांच की सशक्त विधि रोर्शाक परीक्षण एवं थिमैटिक एपर्सेप्शन परीक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

By AJAY KUMAR | April 20, 2025 1:30 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में व्यक्तित्व जांच की सशक्त विधि रोर्शाक परीक्षण एवं थिमैटिक एपर्सेप्शन परीक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता सुकून चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर, पटना के मनोवैज्ञानिक ईशा सिंह ने कार्यशाला के प्रथम सत्र में रोर्शाक परीक्षण की महत्ता के साथ व्यवहारिक क्रियान्वयन व अभ्यास कराया, जबकि द्वितीय सत्र में थिमैटिक एपर्सेप्शन परीक्षण का क्रियान्वयन व अभ्यास कराया. सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद ने मुख्य वक्ता ईशा का स्वागत शॉल व गुलदस्ता देकर किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रुति नारायण और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रानी रंजन साह द्वारा किया गया, जहां विभागीय शिक्षक डॉ निरूपा लक्ष्मी, डॉ संतोष कुमार, डॉ संजीव कुमार गुप्ता व स्नातकोत्तर के लगभग सभी विद्यार्थी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version