Mahavir Mandir: पटना महावीर मंदिर में अब पूजा-पाठ हुआ महंगा, नैवेद्यम के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे

Mahavir Mandir Patna : मंदिर प्रबंधन का कहना है कि नैवेद्यम लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुद्ध गाय के घी से लेकर काजू और इलायची तक महंगी हो गयी है. ऐसे में नहीं चाहते हुए भी ऐसा करना पड़ा है. इससे पहले 2022 में भी ऐसा ही बदलाव देखने को मिला था.

By Ashish Jha | April 2, 2025 9:41 AM
an image

Mahavir Mandir Patna : पटना. महंगाई की मार अब मंदिरों तक पहुंच चुकी है. पटना के महावीर मंदिर में हनुमान भक्तों को अब पूजा-पाठ के लिए थोड़ा अधिक पैसा खर्च करना होगा. मंदिर प्रबंधन ने एक अप्रैल से न केवल पूजा-पाठ और जप का रेट बढ़ा दिया है, बल्कि नैवेद्यम लड्डू की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है. पूजा और प्रसाद की नई दरें लागू होने से गरीब भक्तों में थोड़ी सी उदासी देखने को मिली है. वैसे न्यास समिति का कहना है कि घी, चीनी और बेसन जैसी चीजों के दाम बढ़ने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.

नैवेद्यम के लिए देने होंगे 30 रुपये अधिक

महावीर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू देशभर में मशहूर है. यहाँ हर दिन हजारों भक्त इसे प्रसाद के रूप में लेते हैं, लेकिन अब इसकी कीमत में 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पहले प्लास्टिक पैक में 350 रुपये और कार्टन (गत्ते) पैक में 330 रुपये प्रति किलो था. अब से प्लास्टिक पैक में 380 रुपये और कार्टन में 360 रुपये प्रति किलो इनकी नई कीमत है. न्यास समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया, क्योंकि घी, चीनी, बेसन, काजू, किशमिश और इलायची जैसी सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को भी 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

पूजा-पाठ की दरों में भी इजाफा

नैवेद्यम के साथ-साथ मंदिर में होने वाली पूजा-अर्चना की कीमतें भी बढ़ गई हैं. रुद्राभिषेक (तीन घंटे) जो पहले 5,100 रुपये में होता था, अब इसके लिए 5,610 रुपये चुकाने होंगे. सत्यनारायण पूजा की दर 1,100 रुपये से बढ़कर 1,210 रुपये हो गई है. रामार्चा पूजा और हनुमत पूजा, जो पहले 2,100 रुपये में होती थीं, अब इनके लिए 2,310 रुपये देने होंगे. मुंडन की कीमत भी 501 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो गई है. इन बदलावों से भक्तों को थोड़ा झटका जरूर लगा है, लेकिन मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह एक मजबूरी में उठाया गया कदम है.

वाहन पूजा और भोज की नई दरें लागू

मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी सूची में बाइक या गाड़ी की पूजा करवाने के रेट में भी बढ़ोतरी किये जाने की सूचना है. बाइक पूजा की कीमत 101 रुपये से बढ़कर 115 रुपये और चारपहिया वाहन पूजा की दर 251 रुपये से बढ़कर 275 रुपये हो गई है. इसके अलावा, सामान्य दिनों में दरिद्रनारायण भोज की कीमत 1,100 रुपये से बढ़ाकर 1,210 रुपये कर दी गई है. ये सभी नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं. महावीर मंदिर न्यास समिति का कहना है कि हर चीज महंगी हुई है. पूजा-पाठ में भी पंडितों की सेवा और सामानों का खर्च बढ़ गया है. समिति ने भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पहले कीमतें स्थिर रखने की कोशिश की, लेकिन अब बढ़ोतरी जरूरी हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version