पंडारक. थाना क्षेत्र के धनुकी पुल के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से बारात जा रहे 38 वर्षीय गोरेलाल साव की मौत हो गयी. वहीं 24 वर्षीय विक्की कुमार घायल हो गया. दोनों भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार स्व अनिल साव के पुत्र की बारात बुधवार को खजुरार से डोमा करौटा गांव जा रही थी. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से बारात जाने के लिए निकले. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. परिजन जख्मी को उपचार के लिए बाढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां गोरेलाल साव की मौत हो गयी व विक्की कुमार को प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इस दुखद घटना की सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें