महाकुंभ जाने की होड़: ट्रेन की कपलिंग पर लटककर सफर कर रहे युवा, श्रद्धालुओं की आस्था बनी प्रशासन की चुनौती

Mahakumbh: महाकुंभ की आस्था में डूबे श्रद्धालुओं का सैलाब रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ा है. पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई है. ट्रेनों में जगह नहीं मिलने पर यात्री कपलिंग पर यात्रा करते दिखे.

By Abhinandan Pandey | February 20, 2025 8:17 AM
an image

Mahakumbh: महाकुंभ की आस्था ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की नई तस्वीर उकेर दी है. पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बच रही है. प्लेटफॉर्म पर सांसे घूंट रही हैं. अफरातफरी जैसी स्थिति है.

भारी भीड़, सुरक्षा कड़ी

बुधवार को पटना जंक्शन पर भारी भीड़ देखने को मिली. बिना टिकट यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश से रोका जा रहा है, लेकिन फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. कई युवा ट्रेन के बोगियों के बीच कपलिंग पर लटककर यात्रा करने को मजबूर हैं.

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मुस्तैद हैं. ट्रेन के गेट पर चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. भीड़ को संभालने के लिए स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. लेकिन फिर भी भीड़ नियंत्रण से बाहर है.

प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं का सैलाब

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के खुलने के समय प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते दिखे. महिलाओं और बुजुर्गों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में तीन शिफ्टों में पुलिस बल तैनात किया गया है. आरपीएफ, जीआरपी, एसडीआरएफ और बिहार पुलिस के 120 अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती बरती जा रही है.

स्टेशन के बाहर भी पुख्ता इंतजाम

स्टेशन के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने विशेष निर्देश जारी किए हैं. अतिक्रमण हटाने और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सिविल सर्जन को एंबुलेंस और क्विक मेडिकल टीम तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: बिहार के इन 20 जिलों में वज्रपात के साथ होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

श्रद्धालुओं की आस्था, प्रशासन की चुनौती

महाकुंभ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर है, लेकिन उनकी सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. रेलवे और जिला प्रशासन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और श्रद्धालु अपनी यात्रा सकुशल पूरी कर सकें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version