मोहन भागवत व बाबा रामदेव की सुरक्षा के लिए भागलपुर पहुंची Z+ की टीम, लगाए गए 32 सीसीटीवी कैमरे

सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर 300 सुरक्षाबल लगाये गये हैं. आश्रम प्रबंधन अर्थात महासभा की ओर से 100 संतसेवक को इस कार्यक्रम के लिए ट्रेंड किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 50 स्वयं सेवक भी इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 4:19 AM
an image

भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर स्थित सद्गुरु निवास के लोकार्पण कार्यक्रम में 10 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु स्वामी रामदेव, किशोर कुणाल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के लिए बुधवार को जेड प्लस की टीम पहुंच गयी है. शहर कर कुप्पाघाट आश्रम व आसपास क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए 32 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये. सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य संसाधन से गंगा किनारे से लेकर चारों तरफ सुरक्षित घेराबंदी बना ली गयी है.

300 सुरक्षाबल व 150 संतसेवक करेंगे नामचीन अतिथियों की सुरक्षा

लोकार्पण समारोह के संयोजक स्वामी पंकज बाबा एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि जेड पल्स की 12 सदस्यीय टीम अभी पहुंची है. इनमें दो ऑफिसर और 10 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर 300 सुरक्षाबल लगाये गये हैं. आश्रम प्रबंधन अर्थात महासभा की ओर से 100 संतसेवक को इस कार्यक्रम के लिए ट्रेंड किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 50 स्वयं सेवक भी इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभायेंगे.

नेपाल, दिल्ली, पंजाब व हरिद्वार से पधारे संत व सत्संगी

लोकार्पण समारोह को लेकर नेपाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, रांची, कोलाकाता आदि से संत व सत्संगी महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट पधार चुके हैं. पंजाब से रामजी बाबा, नेपाल से रामानंद बाबा, ऋषिकेश-हरिद्वार से गंगाधर बाबा, विनोद प्रसाद, कोलकाता से रामकिशोर जी, दिल्ली से स्वामी निरंजन बाबा आदि का आगमन हो चुका है. 10 फरवरी को लोकार्पण समारोह में पुष्पांजलि व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान अतिथियों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी.

Also Read: Bihar: मोहन भागवत व बाबा रामदेव आ रहे भागलपुर, गंगा से लेकर सड़क तक कड़ा रहेगा पहरा, जानें तैयारी..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version