Bihar Weather: हवा में नमी बढ़ने से चिपचिपाहट वाली गर्मी से बेचैन हुए लोग

Bihar Weather:  बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिली रही और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने की संभावना जताई है, साथ ही उमस भी बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक कुछ जगहों पर बारिश के आसार है.

By Prashant Tiwari | May 15, 2025 7:55 PM
an image

Bihar Weather:  बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिली रही और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. इसके साथ ही हवा में नमी की अधिकता ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. उमस के कारण लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी का अनुभव हो रहा है, जिससे दिनभर बेचैनी महसूस हो रही है. सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस होने लगी थी, और दोपहर तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गयी. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी पेय पदार्थों और शीतल स्थानों का सहारा लेते दिखे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अगले तीन दिन के दौरान होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने की संभावना जताई है, साथ ही उमस भी बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक कुछ जगहों पर बारिश के आसार है. डॉक्टरों ने लोगों को गर्मी से बचाव के लिए अधिक मात्रा में पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 6.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ठनका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version