Bihar Weather: उत्तर बिहार में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल, 4 दिनों से 40 डिग्री के करीब मंडारा रहा पारा 

Bihar Weather: मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में बीते चार दिनों से पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. हवा में नमी की कमी और लगातार तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है.

By Prashant Tiwari | June 11, 2025 7:10 PM
an image

Bihar Weather: मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में बीते चार दिनों से सूरज का ”अग्नि” रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है, जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. अस्पतालों में भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लू, डिहाइड्रेशन और बुखार के मामले बढ़ गए हैं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राहत मिलने की उम्मीद कम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. हवा में नमी की कमी और लगातार तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें और तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिछले पांच दिनों में पारा का रिकॉर्ड

11 जून – अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री 

10 जून – अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री

9 जून – अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री

8 जून – अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री

7 जून – अधिकतम तापमान – 38.2 डिग्री

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के फोटो को RJD विधायक ने पहनाया माला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version