‘बिहार की जनता आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट’, तेजस्वी यादव का सरकार को समर्थन
बिहार: राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मौजूदा सीमा तनाव के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा, "हमने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे सरकार हो या विपक्ष, पूरा देश एकजुट है. इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए.
By Prashant Tiwari | May 9, 2025 9:00 PM
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है. एक बार नहीं, बल्कि कई बार हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. अगर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने के लिए कोई जिम्मेदार था, तो वह भारतीय सेना थी. यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए काम करने का है. हमारी सेना और हमारे जवान हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं.
हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं: तेजस्वी
तेजस्वी ने मौजूदा सीमा तनाव के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “हमने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे सरकार हो या विपक्ष, पूरा देश एकजुट है. इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए. भारतीय सेना पहले से ही पाकिस्तान को सबक सिखा रही है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब दे रही है. हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में कोई समझौता नहीं होगा.”