Patna: पटना वाले कृप्या ध्यान दें, कल इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली, टंकी में भर ले पानी

Patna: विद्युत मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के कारण पटना के कई इलाकों में 19 मई को निर्धारित समयावधि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. गुलजारबाग डिवीजन के अंतर्गत एनएमसीएच पावर सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी सुलतानगंज एवं बिस्कोमॉन फीडर पर 11 केवी एबी केबल स्ट्रिंगिंग कार्य किया जायेगा.

By Prashant Tiwari | May 18, 2025 7:23 PM
feature

Patna: विद्युत मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के कारण पटना के कई इलाकों में 19 मई को निर्धारित समयावधि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से यह सूचना जारी की गयी है.

गुलजारबाग डिवीजन के में 2 बजे तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित 

गुलजारबाग डिवीजन के अंतर्गत एनएमसीएच पावर सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी सुलतानगंज एवं बिस्कोमॉन फीडर पर 11 केवी एबी केबल स्ट्रिंगिंग कार्य किया जायेगा. इसके चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस अवधि में कुम्हरार गुमटी, सांडालपुर रोड, अलका कॉलोनी, विकास कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, ऑक्सीजन अस्पताल, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी और कोइरि टोला जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाटलिपुत्र डिवीजन में 1.30 घंटे कटेगी बिजली

वहीं, पाटलिपुत्र डिवीजन के अंतर्गत बोर्ड कॉलोनी पावर सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी साई मंदिर फीडर पर डीपी इरेक्शन कार्य के कारण सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान शिवपुरी, ममता अपार्टमेंट के पास, कामाख्या भवन और सीपी ठाकुर पथ क्षेत्र के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 29947 करोड़ की लागत से औरंगाबाद में बनेगा पावर प्लांट, PM मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version