Petrol-Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है. बुधवार की सुबह छह बजे वैश्विक बाजार में WTI पर क्रूड ऑयल 0.21 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 89.42 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल स्थिर होकर 91.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बीच तेल वितरक कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम की घोषणा कर दी है. वैश्विक बाजार में जारी तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. ज्यादातर शहरों में तेल की कीमत स्थिर है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये लीटर और डीजल 89.94 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि, उत्तर प्रदेश के प्रयाग में पेट्रोल की कीमत में मामूली सात पैसे की कटौती हुई है. यहां पेट्रोल 97.17 रुपये ओर डीजल 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है. पीएम मोदी के विधानसभा क्षेत्र वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 पैसे की कटौती हुई है. यहां पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि, गोरखपुर में केवल 34 पैसे की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजस्थान में भी पेट्रोल की कीमतों में करीब 13 पैसे की गिरावट आयी है. यहां पेट्रोल 108.07 रुपये और डीजल 93.35 रुपये प्रति लीटर है.
संबंधित खबर
और खबरें