जमुई में सुअर को मारी ठोकर तो नाराज लोगों ने पीटकर दो युवकों को किया घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

अनियंत्रित लग्जरी वाहन की ठोकर से एक सुअर के घायल हो जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने कार सवार दो युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने दोनों युवकों को कब्जे में लेकर किया सदर अस्पताल में भर्ती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 11:48 PM
an image

जमुई. अनियंत्रित लग्जरी वाहन की ठोकर से एक सुअर के घायल हो जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने कार सवार दो युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल की पहचान झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो गांव निवासी पवन कुमार तथा रोहित कुमार के रूप में हुई है.

बहन के ससुराल आया था युवक

घायल पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अपने पांच दोस्तों के साथ लग्जरी वाहन से सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित अपनी बहन के ससुराल आया था. जहां से अपनी मां को लेकर शनिवार की सुबह फुसरो जाना था. देर शाम दोस्तों के साथ वाहन से घूमने निकला. इसी दौरान गिरीश टॉकीज रोड में एक सुअर को ठोकर लग गयी.

बंधक बनाकर बांस – बल्ला से मारा

आगे पीड़ितों ने बताया कि ठोकर लगने से नाराज स्थानीय लोगों ने अचानक बांस – बल्ला से वाहन पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से घबराकर हमलोग भागने लगे. इसी दौरान राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के समीप वाहन अनियंत्रित होकर एक ठेला में ठोकर मारते हुए दीवार से टकराया. पीछा कर रहे लोग आये और हम दोनों को बंधक बनाकर पीटने लगे. साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने युवकों को कब्जे में लिया

स्थानीय लोगों के हमले के दौरान वाहन पर सवार अन्य तीन साथी मौके से फरार हो गये. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों युवक को अपने कब्जे में लेकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि घायलों की पहचान झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो गांव निवासी पवन कुमार तथा रोहित कुमार के रूप में की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version