PM Modi Cabinet Portfolio: पीएम आवास पर रविवार को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में सभी मंत्रियों के बीच पोर्टफोलियो का बंटवारा हो गया. इससे पहले रविवार की शाम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 अन्य लोगों ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी. मंत्रिमंडल में बिहार से आठ मंत्रियों को भी जगह मिली है. इन आठ मंत्रियों में से चार को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. इनमें भाजपा, जदयू, हम और लोजपा (आर) से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. जबकि चार को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिसमें से तीन भाजपा और एक जदयू से हैं.
संबंधित खबर
और खबरें