PM मोदी ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले- छठी मइया की कृपा से…

Chhath Mahaparv: लोक आस्था के महापर्व छठ की आज से नहाय खाय के साथ शुरूआत हो गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बधाई दी है.

By Prashant Tiwari | November 5, 2024 4:03 PM
an image

लोक आस्था के महापर्व छठ की आज से नहाय खाय के साथ शुरूआत हो गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. बता दें कि चार दिनों के इस पर्व में व्रती नहाय-खाय से व्रत की शुरुआत करेंगे. बुधवार को खरना किया जाएगा जबकि गुरुवार को अस्ताचलगामी और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर ’पारण’ करेंगे.

छठी मइया की कृपा से…

लोक आस्था के महापर्व छठ की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है. 

बिहार समेत इन राज्यों में छठ की धूम

बता दें कि बिहार समेत देश के लगभग सभी राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, झारखंड, बंगाल और दिल्ली में इसकी धूम है. छठ महापर्व के मौके पर जहां बिहार सरकार ने 4 दिनों तो वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक-एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. वहींस बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ की तैयारियों का जायजा ले रही हैं. उन्होंने किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत राहत कार्य करने का निर्देश दिया है. 

इसे भी पढ़ें: BJP और JDU के बीच चल रही बात, दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version