भागलपुर में जनसभा तो पूर्णिया में क्यों लैंड करेगा PM Modi का विमान? जानिए क्या है वजह

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. हालांकि उनका विमान पूर्णिया में लैंड करेगा. जहां से वे भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

By Abhinandan Pandey | February 24, 2025 11:18 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, उनकी यात्रा में पूर्णिया की भूमिका अहम रहने वाली है, क्योंकि पीएम मोदी पहले पूर्णिया पहुंचेंगे और फिर भागलपुर रवाना होंगे. सभा के बाद भी वे पूर्णिया लौटकर ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

क्यों अहम है पूर्णिया?

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से आ रहे हैं, लेकिन भागलपुर में इस तरह के विमान की लैंडिंग संभव नहीं है. इसलिए, उनका विमान पूर्णिया के चूनापुर स्थित वायुसेना एयरबेस पर उतरेगा. यहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से भागलपुर जाएंगे और सभा को संबोधित करने के बाद फिर हेलीकॉप्टर से पूर्णिया लौटेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आम लोगों की आवाजाही बंद

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर पूर्णिया और भागलपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पूर्णिया हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए आवागमन बंद रहेगा. भागलपुर में भी हवाई अड्डा मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. हर जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

Also Read: पीएम मोदी की सभा से पहले भागलपुर बना सुरक्षा का किला, चप्पे-चप्पे पर पहरा, आसमान से भी रहेगी नजर

सिर्फ एक घंटे के लिए भागलपुर में रुकेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे और 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से भागलपुर रवाना होंगे. वहां 2:05 बजे पहुंचने के बाद वे सभा स्थल जाएंगे और 2:15 से 3:15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे 3:15 बजे पूर्णिया लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version