नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार, मोदी के मंत्री का ऐलान

Bihar: राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार में राज्य मंत्री राजभूषण निषाद ने दावा किया कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

By Prashant Tiwari | February 15, 2025 4:23 PM
an image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पिछले दिनों पटना में दावा किया था कि उनके रहते बीजेपी बिहार में सरकार नहीं बना पाएगी. उनके इस बयान के बाद से ही प्रदेश में राजनीति तेज हो गई और बीजेपी के कई नेताओं ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार में राज्य मंत्री राजभूषण निषाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख का यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है. 

नीतीश कुमार फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री: राजभूषण निषाद 

राजद प्रमुख पर निशाना साधते हुए राजभूषण निषाद ने कहा कि लालू यादव दमनकारी विचारों के पोषक हैं, जिसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले दिनों में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और प्रदेश में सुशासन कायम रहेगा. वही तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने के विपक्ष के दावों पर उन्होंने कहा कि यह एक सपना देखने जैसा है. बिहार की जनता यह कभी नहीं होने देगी. ऐसा इसलिए नहीं होने देगी क्योंकि उनके शासनकाल को बिहार की जनता बखूबी झेला है और देखा है कि उस दौर में किस तरह से अपराध का बोलबाला था और विकास ठप हो गया था. 

नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद हुआ विकास 

उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बनी है, तब से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। कानून व्यवस्था की बात हो या सड़क, स्वास्थ्य की बात हो, सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। बिहार की जनता को विकास पसंद है, विनाश पसंद नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने किया कंफर्म, नीतीश कुमार ही होंगे सीएम! पटना पहुंचकर PM मोदी के मंत्री का ऐलान  

बजट में बिहार का रखा गया ध्यान 

केंद्रीय बजट को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को केंद्रीय बजट के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहिए. उनके ही साथी इस बजट को बिहार का बजट बता रहे हैं. बिहारवासी होने के नाते उन्हें भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए. बिहार निश्चित रूप से पिछड़ा राज्य रहा है और बिहार को प्राथमिकता में रखकर यह बजट बनाया गया है. बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने एनडीए को मजबूत बताते हुए कहा कि सभी घटक दलों की इच्छा बिहार को विकसित करने की है. 

इसे भी पढ़ें: पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस दिन से शुरू होगा परिचालन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version