कार में नहीं पहना हेलमेट तो पुलिस ने काटा चलान, अफसरों ने मदद करने से किया इंकार

बिहार की पूर्णिया पुलिस ने एक कार ड्राइवर का सिर्फ इसलिए चालान काट दिया क्योंकि कार चलाने के दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था. वहीं, जब पीड़ित ने जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की तो अफसरों ने इस पूरे मुद्दे पर कोई भी मदद करने से साफ इंकार कर दिया.

By Prashant Tiwari | April 11, 2025 8:55 AM
feature

अगर आप बिहार में रहते हैं और किसी भी गाड़ी के मालिक हैं तो जरा संभल जाइए, क्योंकि बिहार की पुलिस अब कार में हेलमेट न पहनने पर भी चालन काट रही है. जी हां आपने सही सुना, ड्राइवर ने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहना तो पुलिस ने उसका चालान काट दिया और उससे भी ज्यादा मजे की बात ये है कि ड्राइवर दावा कर रहा है कि बिहार में जिस जगह उसका चालान कटा है. वह वहां पिछले कई महिनों से गया ही नहीं है. 

कार में हेलमेट नहीं पहना तो काटा चलान 

बता दें कि गाड़ी मालिक मो. इरफान ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि गाड़ी संख्या बीआर 11 एजी 6502 के चालक को हेलमेट नहीं पहनने के कारण 1000 का चालान कट गया. इतना ही नहीं चालान का भुगतान जिला परिवहन कार्यालय पूर्णिया में जाकर करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि चलान में मोबाइल द्वारा मोटरसाइकिल का खिंचा हुआ नंबर प्लेट भी था, जिसमें उनके कार का नंबर अंकित था. जिसे देखकर हैरान रह गए. 

जिस वक्त कटा चलान उस वक्त मधेपुरा में थी गाड़ी

उन्होंने कहा कि जब उनकी गाड़ी का चालान कटा तब वह घर पर थी, वो कई महीनों से पूर्णिया गए भी नहीं हैं. परेशान होकर वे यातायात थाना पूर्णिया पहुंच कर यातायात पुलिस से जानकारी लिया. जिसमें पता चला कि बिना हेलमेट के जा रहे बाइक सवार का पुलिस ने मोबाइल से फोटों खींच लिया था और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को चालान कर दिया गया था.

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

वहीं जब गाड़ी मालिक ने यातायात पुलिस अधिकारियों को बताया कि यह नंबर कार का है तो सभी ने चुप्पी साद ली और किसी भी प्रकार का रियायत देने से इनकार कर दिया. वहीं पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत की है. जिस गाड़ी संख्या पर चालान काटा गया है वो बाइक नहीं बल्कि, उनकी कार है. जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने यातायात पुलिस से इस गलत चालान को निरस्त कर उनके कार को चलान मुक्त करने की गुहार लगाई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस पर है राज्य के खजाने को बढ़ाने की जिम्मेदारी 

बिहार में शराबबंदी के बाद राजस्व में काफी कमी आयी है. इस कमी को पूरा करने के लिए खनन, यातायात, पुलिस विभाग को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया हुआ है. जिसकी मानिटरिंग पटना मुख्यालय से की जा रही है. वहीं पूर्णिया पुलिस को दिए गए टारगेट को पूरा करने के लिए यातायात विभाग लगातार बिना हेलमेट, रेडलाइट को तोड़ने वाले के साथ साथ बिना लाइसेंस, प्रदूषण तक का जुर्माना चालकों से वसूल रही हैं.

इसे भी पढ़ें : अब दिल्ली नहीं होगी दूर, बिहार के इस जिले को मिली चमचमाती नई गरीब रथ एक्सप्रेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version