‘छात्र आंदोलन के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र’, पटना में हुआ बवाल तो JDU ने लगाए आरोप

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजनीति से प्रेरित बताया है.

By Prashant Tiwari | December 30, 2024 3:26 PM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. इस बीच, जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इस आंदोलन पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है और अब इसकी पुष्टि भी हुई है. उन्होंने कहा कि अब बिना जमीन लिखे नौकरी मिल रही है, आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बीपीएससी का टॉपर बन रहा है, राजनीतिक रूप से यह बहुत लोगों को पच नहीं रहा  है. उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अभी राजनीति में किशोर है. मासूम छात्र -छात्राओं को गांधी मैदान बुलाकर खुद फरार हो गए. 

बच्चों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे प्रशांत: JDU

उन्होंने प्रशांत किशोर को गुनहगार बताते हुए कहा,” बच्चों की भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया है. आर्थिक अपराध इकाई को पर्चा लीक के संबंध में अब तक इस संबंध में कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है. बीपीएससी को भी साक्ष्य नहीं मिला. मुख्य सचिव लेवल पर संवाद की बात मीडिया में आई, उसको भी आकार रूप नहीं दिया गया. इसके गुनाहगार इस षड्यंत्र में शामिल नेतागण हैं. वैसे लोग छात्रों का हित नहीं साधते हैं, जब उन पर कानूनी कार्रवाई होती है, तो उनके जमानतदार भी नहीं बनते हैं. मुकदमा दर्ज हो जाता है और जीवन बर्बाद हो जाता है. छात्रों का जीवन बर्बाद करने का ठेका विपक्ष के कुछ नेताओं ने लिया है और जनता के बीच उनका नकाब उतर रहा है.” 

BPSC प्रोटेस्ट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने किया था लाठीचार्ज 

उल्लेखनीय है कि रविवार को बीपीएससी के अभ्यर्थी जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने निकले थे, लेकिन रास्ते मे ही इन्हें पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद पुलिस से झड़प हुई और बाद में स्थिति बिगड़ गई. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया.

इसे भी पढ़ें: BPSC: अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो धरना देंगे प्रशांत किशोर, खुद किया तारीखों का ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version