मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 129 सदस्यों ने वोट किया, जबकि वोटिंग के दौरान विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण एक भी वोट नहीं पड़ सका. बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के साथ-साथ राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव ने भी नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया.
संबंधित खबर
और खबरें