I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले शक्ति प्रदर्शन, पटना में लगे पोस्टर ‘एक निश्चय चाहिए, एक नीतीश चाहिए’

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पटना में नीतीश कुमार के कुछ पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में सीएम की फोटो के साथ लिखा गया है कि 'अगर सच में जीत चाहिए तो...एक संकल्प चाहिए, एक नीतीश चाहिए.'

By Anand Shekhar | December 19, 2023 12:36 PM
feature

गैर भाजपा दलों गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस) की आज (मंगलवार) को नई दिल्ली में बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकता है. लेकिन, नयी दिल्ली के अशोका होटल के कन्वेंशन हॉल में होने वाली इस बैठक से पहले गठबंधन के नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. राजधानी पटना की सड़कें पोस्टरों से पट गई हैं. इनमें कुछ पोस्टर नीतीश कुमार के भी लगे हुए दिखें, जिसमें उन्हें I.N.D.I.A. का लीडर दर्शाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि ‘अगर सच में जीत चाहिए तो फिर… एक निश्चय चाहिए, एक नीतीश चाहिए.’ इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो भी लगी है.

बैठक में गठबंधन के प्रमुख चेहरे पर होगा फैसला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे के अलावा गठबंधन के प्रमुख चेहरे पर भी फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर से यह बहस छिड़ गई है कि क्या नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा होंगे? लेकिन नीतीश कुमार खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. ऐसे में अब यह बड़ा सवाल है कि आखिर I.N.D.I.A. का चेहरा कौन होगा. गठबंधन किसे आगे करेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, एनसीपी लीडर शरद पवार या फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हरायेंगे : लालू यादव

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है. इस संबंध में पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पूर्व पटना हवाई अड्डा पर लालू प्रसाद ने कहा था कि हम लोग इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनेगी. हम सब मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने कहा कि सब लोग मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हरायेंगे.

नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बोले तेजस्वी

इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर पूछे गये सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी की भूमिका एक ही है. सबका एक ही मकसद है कि सत्ताधारी शक्तियों को सत्ता से बाहर किया जाये. वहीं बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सारी चीजों पर बात होगी. गठबंधन के अंदर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए कमेटी बनायी गयी है. वे अपना काम कर रही हैं. जो भी जवाबदेही मिलेगी, वह निभायेंगे.

Also Read: VIDEO: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जिस प्रदेश में क्षेत्रीय दल की ताकत है, वहां भाजपा की हैसियत नहीं : तेजस्वी

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत हैं. सबका एक ही मकसद है कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में क्षेत्रीय दल की ताकत है, वहां भाजपा की हैसियत नहीं है. चुनाव के लिए जो भी तैयारी होनी चाहिए, हम कर रहे हैं. इंडिया एक गठबंधन है और हमें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, हम उसे निभायेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा, अधिकांश क्षेत्रीय दल इंडिया गठबंधन के साथ हैं. सभी का उद्देश्य एक ही है कि सत्ताधारी शक्तियों को सत्ता से बाहर किया जाये. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल आज मजबूत हैं. जहां भी क्षेत्रीय दल हैं, वहां पर भाजपा नहीं है.

Also Read: I.N.D.I.A. Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version