Patna: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने का लगा आरोप

Patna: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संसद बुलाना चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को काफी महंगा पड़ गया. पटना पुलिस ने किशोर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR दर्ज किया है.

By Prashant Tiwari | December 29, 2024 10:15 PM
an image

Patna: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संसद बुलाना चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को काफी महंगा पड़ गया. पटना पुलिस ने किशोर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन करने और मार्च निकालने के लिए उकसाने का आरोप लगा है.

इन लोगों के खिलाफ भी दर्ज हुई FIR

बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने रविवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाया था. इस संसद में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. पटना के डीएम चंद्रशेऱखर सिंह ने FIR की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशांत किशोर के अलावा जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रविवार की शाम सड़क पर उतर गए. इस दौरान गांधी मैदान के आसपास की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. 

मांग पूरी होने तक नहीं रुकेगा आंदोलन: अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका आंदोलन तब तक रुकने वाला नहीं है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती. इस क्रम में करीब तीन घंटे तक गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में यातायात ठप रही.इससे पहले गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने छात्र संसद को बताया कि सरकार ने बातचीत के लिए कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा, “छात्रों की पांच सदस्यों की समिति मुख्य सचिव से मिलकर अपनी मांगें रखेगी.  अगर बातचीत सफल होती है और छात्र संतुष्ट होते हैं, तो आंदोलन के आगे के कदम पर विचार किया जाएगा. अगर छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं, तो कल (सोमवार) को हम सभी मिलकर आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी 

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी इस वार्ता को लेकर तैयार नहीं हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की जिद पर उनके आवास की तरफ मार्च शुरू कर दिया. गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा के हालिया आयोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों से बात करेगी सरकार, मुख्य सचिव ने किया ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version