राहुल गांधी को अब जेल भेजने की हो रही तैयारी, बोली अलका लांबा- मोदी को बेनकाब करेगी कांग्रेस

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है. मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए अलका लांबा ने कहा कि मोदी और अदाणी के रिश्तों को कांग्रेस बेनकाब करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 4:30 PM
an image

हाजीपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है. मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए अलका लांबा ने कहा कि मोदी और अदाणी के रिश्तों को कांग्रेस बेनकाब करेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने देश की नरेंद्र मोदी की सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के 35 शहरों में कांग्रेस मोदी सरकार और भाजपा से सवाल कर रही है कि वे बतायें कि अदाणी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या रिश्ता है? देश का लाखों करोड़ों रुपया डूब रहा है. गौतम अदाणी पर जांच क्यों नहीं की जा रही है.

आज लोकतंत्र खतरे में है

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी ने जब आवाज उठायी तो उनकी सांसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया. राहुल गांधी का बंगला भी छीन लिया गया. अब नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राहुल गांधी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश भी आ गया है. भाजपा राहुल गांधी को सड़क पर लाकर उन्हें जेल भेजने की कोशिश हो रही है. अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस के लोग देशभर में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी के रिश्ते का खुलासा करेंगे.

अदाणी की जेब में जा रहा है जनता का पैसा

हाजीपुर में उन्होंने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी के रिश्ते को बेनकाब करने के लिए बिहार दौरे पर निकली हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता को बताना है कि देश का करोड़ों रुपया जो देश के गरीब मजदूरों को मिलना चाहिए था, बेरोजगारों के लिए फैक्ट्रियां लगनी चाहिए थी, किसान का कर्ज माफ होना चाहिए था, वो पैसा अदाणी को कैसे दिया जा रहा है. जनता का पैसा एक एक कर अदाणी की जेब में जा रहा है. मुजफ्फरपुर जाने के दौरान वे हाजीपुर पहुंची थी, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version