पटना. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्तूबर को पटना आयेंगे. वह 21 अक्तूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति सचिवालय ने इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दी है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवासीय कार्यालय में भेंट की.
श्री सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में विधानसभा की नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति की हुई बैठक के बाद राष्ट्रपति के पटना आगमन और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया.
इस संबंध में अध्यक्ष ने इस संबंध में 27 सितंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री सह मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रवण कुमार मौजूद थे.
इसके अलावा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधायक अवध बिहारी चौधरी, आलोक मेहता, विजय शंकर दुबे, अजीत शर्मा, राम रतन सिंह, ललन कुमार और राजकुमार सिंह सहित विधानसभा सचिवालय के प्रभारी सचिव अनिल कुमार जायसवाल भी मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट