शाम पांच बजे खत्म होगा मतदान
विधानसभा के वाचनालय में मतदान सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे खत्म होगा. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार विधानसभा के 242 विधायक अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. बिहार से निर्वाचित होने वाले लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य दिल्ली में मतदान करेंगे.
माले के विधायक यशवंत सिन्हा को देंगे वोट
राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को माले विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी विधायक दल के नेता महबूब आलम, उपनेता सत्यदेव राम, सचेतक अरुण सिंह, सुदामा प्रसाद, गोपाल रविदास, अजीत कुशवाहा, संदीप सौरभ और प्रभारी राजाराम सिंह मौजूद थे. सचेतक अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी और महागठबंधन के सभी विधायक विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे.
मुर्मू को वोट करेंगे चिराग
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगे. मतदान से पहले वे रविवार को नयी दिल्ली में एनडीए के बैठक में भी शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चिराग पासवाद्रन ने पहले ही एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया था.
राजद ने सभी विधायकों को वोटिंग का दिया निर्देश
राजद आलाकमान ने औपचारिक तौर पर सभी विधायकों से कह दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए अनिवार्य तौर पर विधानसभा परिसर पहुंचें. उल्लेखनीय है कि राजद ने संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का निर्णय लिया है.