मुजफ्फरपुर में छूट के साथ 20 अप्रैल के बाद जमा होगा प्रॉपर्टी टैक्स, 30 जून तक मिलेगी इतनी छूट

मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स की डिमांड तैयार करने में अभी लगभग पांच दिन और लगेंगे. बताया गया है कि 20 अप्रैल तक डिमांड तैयार कर ली जायेगी. वर्तमान में नगर निगम के कर्मचारी पूर्व में हुई प्रॉपर्टी टैक्स वसूली से संबंधित रजिस्टरों को अपडेट करने में जुटे हुए हैं.

By Prashant Tiwari | April 15, 2025 8:38 PM
feature

मुजफ्फरपुर : वित्तीय वर्ष 2025-26 के आरंभ हुए पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर नगर निगम अभी तक नये वित्तीय वर्ष के लिए प्रॉपर्टी टैक्स की डिमांड तैयार नहीं कर पाया है. इस वजह से पिछले पंद्रह दिनों से नगर निगम का राजस्व संग्रह पूरी तरह से ठप है. यह स्थिति तब है जब सरकार द्वारा 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को 05 फीसदी की अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है. इस छूट का लाभ उठाने के इच्छुक करदाता डिमांड नहीं बनने के कारण परेशान हैं, क्योंकि पंद्रह दिनों का बहुमूल्य समय पहले ही बीत चुका है.

डिमांड तैयार करने में लगेंगे पांच दिन

नगर निगम प्रशासन के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स की डिमांड तैयार करने में अभी लगभग पांच दिन और लगेंगे. बताया गया है कि 20 अप्रैल तक डिमांड तैयार कर ली जायेगी. वर्तमान में नगर निगम के कर्मचारी पूर्व में हुई प्रॉपर्टी टैक्स वसूली से संबंधित रजिस्टरों को अपडेट करने में जुटे हुए हैं. रजिस्टर पर अद्यतन करने के साथ-साथ इस डेटा को ऑनलाइन भी दर्ज किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में समय लगने के कारण डिमांड जारी करने में विलंब हो रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को हो रही परेशानी

राजस्व वसूली में हो रही देरी निगम के वित्तीय स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही राजस्व संग्रह बाधित होने से विकास कार्यों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए धन की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है. नागरिकों को भी असुविधा हो रही है, जो छूट का लाभ उठाकर समय पर अपना टैक्स जमा करना चाहते हैं. अब देखना यह है कि नगर निगम 20 अप्रैल तक डिमांड जारी कर पाता है या नहीं और उसके बाद राजस्व वसूली की प्रक्रिया कितनी तेजी से आगे बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें : पटना मेट्रो का इस दिन PM मोदी और CM नीतीश करेंगे उद्धाटन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया ऐलान 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version