पटना. छात्र संघ का चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही, पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है. इधर ABVP पूरी ताकत के साथ छात्रों के बीच बैठ बनाने में लगी है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पटना विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में जनसम्पर्क अभियान चलाया.
एबीवीपी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
एबीवीपी के प्रत्येक महाविद्यालय के परिषद के कॉउंसलर उमीदवारों ने जनसम्पर्क किया. परिषद के उम्मीदवारों ने पटना विश्वविद्यालय के पगति, उत्थान एवं विकास के लिए मतदाताओं से वोट मांगा. बीवीपी के उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय में स्वच्छ माहौल निर्माण करने, सेशन ससमय करने, शोध, नवाचार बढ़ाने, छात्राओं से सम्बंधित सभी सुविधा देने, यातायात सुविधा प्रारम्भ कराने आदि विषयों पर मतदाताओं से वोट मांगा.
‘विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी’
एबीवीपी के प्रत्याशियों ने बताया कि छात्र एवं राष्ट्रहित में समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के नारे के साथ चलने वाला एक मात्र राष्ट्रवादी छात्र संगठन है. विद्यार्थी परिषद् का मानना रहा है कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है. इसलिए छात्र संघ चुनाव में छात्र प्रतिनिधि जीत कर आएंगे तब विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी.
ये रहे शामिल
ये अभियान परिषद सेंट्रल पैनल अध्यक्ष प्रगति राज, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, महासचिव बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव रविकरण सिंह, कोषाध्यक्ष उमीदवार वैभव ने चलाया. साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के परिषद के कॉउंसलर उमीदवारों ने जनसम्पर्क किया.
इनका नाम हुआ रद्द
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के साथ ही चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. वहीं, शुक्रवार देर शाम स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया है. छात्र संघ चुनाव के लिए 10 नवंबर तक नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों के आवेदन की जांच हुई. जांच के बाद सेंट्रल पैनल के तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अध्यक्ष पद के लिए एआइडीएसओ के अभिलेख कुमार व उपाध्यक्ष पद के लिए विवेक कुमार ज्योति का नामांकन रद्द हो गया है. ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए प्रेम लता कुमारी का नामांकन रद्द हुआ है. अब सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट