पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, कंटेनर से 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद

असम से दरभंगा जा रहे एक कंटेनर से पूर्णिया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पायी है.

By ARUN KUMAR | June 30, 2025 7:46 PM
feature

चालक व उपचालक गिरफ्तार, असम से दरभंगा ले जाया जा रहा था शराब पूर्णिया. असम से दरभंगा जा रहे एक कंटेनर से पूर्णिया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पायी है. पुलिस ने फोरलेन पर जलालगढ़ के समीप कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के कुल 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस सिलसिले में चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने मीडिया को बताया कि रविवार की रात गश्ती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक डीसीएम कंटेनर (जिसका नंबर सीजी 04 पी एल 8660 है) से विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णिया होकर अररिया जीरोमाइल होते हुए दरभंगा की ओर जाने वाली है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल द्वारा एनएच 27 पर स्थित झाजी चौक पर वाहन जांच शुरू की गयी. वाहन जांच के क्रम में डीसीएम कंटेनर को रोका गया. चालक से ट्रक के कंटेनर में लोड के बारे में पूछताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ट्रक को जलालगढ़ थाना लाकर तलाशी ली गयी. ट्रक पर लोड रेफ्रिजरेटर आकार के कंटेनर से विभिन्न ब्रांडों के कुल 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद विदेशी शराब व ट्रक कंटेनर को जब्त करते हुए चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक का नाम मो राशिद व उपचालक का नाम दानिश है. दोनों उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना देहात का रहनेवाला है.

दरभंगा में करनी थी शराब की डिलिवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version