बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, महिला-बच्चे समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर

Bihar Road Accident: सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस बिहार के पूर्णिया में पलट गयी. करीब 45 यात्री इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2025 12:33 PM
an image

बिहार के पूर्णिया में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी. बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछ लोगों को हल्की चोट आयी है. सिलीगुड़ी से बस प्रयागराज जा रही थी. बिहार में हादसे का शिकार बन गयी.

पूर्णिया में हुआ हादसा

पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31एच पर यह हादसा लसनपुर पुलिया के समीप हुआ है. जहां बस पलटकर हाइवे से नीचे आ गयी. हालांकि राहत की खबर है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और बाल-बाल बचे हैं. कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.बस में करीब 45 की संख्या में लोग सवार थे और सिलीगुड़ी से प्रयागराज जा रहे थे.

ALSO READ: बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर…

जान बचाकर बाहर निकले यात्री

पूर्णिया मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डगरूआ में यह हादसा हुआ है. बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. किसी तरह जान बचाकर सभी बाहर आए. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पलटी हुई बस को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही थी.

सुबह-सुबह हुआ हादसा

रविवार को सुबह-सुबह यह हादसा हुआ. एक तरफ जहां ठंड अभी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में बाल-बाल बचे यात्री सड़क किनारे ही मैदान में जमा रहे. लकड़ियों को जलाकर अलाव सेंकते रहे और खुले आसमान के नीचे बच्चे भी ठंड से किसी तरह खुद का बचाव करते दिखे. परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी भी देते दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version