महापौर के मेगा चिकित्सा शिविर में 800 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, दी गयी दवाइयां

दी गयी दवाइयां

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 5:57 PM
an image

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेन्द्र यादव के सौजन्य से रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर सात सम्राट अशोक भवन, मरंगा में निःशुल्क एकदिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 800 लोगों की जांच कर चिकित्सकीय सलाह एवं दवाई उपलब्ध करायी गयी. यह आयोजन शहर के ख्याति प्राप्त प्राइवेट अस्पताल मैक्स- 7, कसबा के तत्वावधान में हुआ. इसमें उक्त अस्पताल के तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा मरीजों का इलाज किया गया. इस कार्यक्रम में न केवल विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि उन्हें महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव के सौजन्य से आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा जिन गंभीर मरीजों की पहचान उक्त शिविर में हुई उन्हें महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव द्वारा आगे के इलाज में यथासंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया. शिविर का उद्घाटन महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मैक्स 7 अस्पताल, कसबा के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नीरज कुमार, डा. अमित कुमार झा, ब्रेन ट्यूमर एवं स्पाइन सर्जन डा. तेंजिन गुर्मे, हड्डी नस एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ डा. शैलेश कर्ण, एनेस्थीसिया के डा. सूरज अले, डॉ. नरेश थापा क्षत्रि, डॉ. नीरज ठाकुर और डॉ. मनीष साह, जनरल फिजिशियन डा. अमित कुमार साह, जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन डा. संतोष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका कुमारी, डेंटल सर्जन डा. स्वाती कुमारी, सीएमओ डा. अब्दुल करीम, डा. तुषार कांति सरकार आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रत्येक वार्ड में लगायी जायेगी शिविर : महापौर

महापौर विभा कुमारी ने कहा कि डॉक्टरों के सहयोग से मेरी कोशिश होगी कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाए जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आम लोगों की मुश्किलों को कम करना है. बताया कि जो मरीज यहां आए उन्हें जरूरत पड़ने पर अगले एक माह तक मुफ्त में मैक्स 7 अस्पताल, कसबा के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा. इसके अलावा अगर उन्हें किसी जांच की जरूरत होगी तो उसी अस्पताल में 50 फीसदी छूट पर मरीज की जांच-पड़ताल की जाएगी.

शिविर में इन लोगों की रही भागीदारी

फोटो. 8 पूर्णिया 23- मेगा शिविर का उद्घाटन करतीं महापौर विभा कुमारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version