New Delhi station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे ने तुरंत चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस दुखद घटना में बिहार के पूर्णिया निवासी नीरज कुमार राय की भी मौत हो गई. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जानकारी साझा की.
संबंधित खबर
और खबरें