दुर्घटना में बेटे को खोये परिवार से मिले पप्पू यादव, की आर्थिक सहायता

नगर निगम क्षेत्र के महबूब खां टोला निवासी मो हाशिम के पुत्र मो शहवाज की हाल ही में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.

By ARUN KUMAR | July 28, 2025 6:47 PM
an image

पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र के महबूब खां टोला निवासी मो हाशिम के पुत्र मो शहवाज की हाल ही में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. यह हादसा एक सफेद बोलेरो गाड़ी से हुआ, जिस पर पुलिस लिखा था, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से बीते दिनों मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की. सांसद ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्णिया के डीआइजी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से यह घटना हुई, उस पर पुलिस लिखा होना गंभीर संकेत देता है. ऐसे मामलों में किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की अपील की. इस दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकालकर आरएन साह चौक तक न्याय की मांग की थी. मार्च में कई अधिकारी मौजूद थे. मौके पर अधिकारियों ने मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन इस बीच पीड़ित परिवार और 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गयी, जिसे लेकर सांसद पप्पू यादव ने कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि एक तरह से पीड़ितों को डराने और दोषियों को बचाने का प्रयास है. सांसद ने डीआइजी से मामले में दर्ज एफआईआर को वापस लेने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने साफ कहा कि अगर अपराधी खुलेआम घूमते रहेंगे और पीड़ितों को डराया जाएगा, तो यह न्याय नहीं, अन्याय का चेहरा होगा. पप्पू यादव ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version