राणा गौतम को विहिप व गुड्डू पटेल को बजरंग दल की कमान

विश्व हिंदू परिषद

By AKHILESH CHANDRA | April 15, 2025 5:30 PM
feature

पूर्णिया. विश्व हिंदू परिषद की सभी समितियों को भंग कर नये सिरे से गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसकी घोषणा बीते रविवार को बेतिया में हुई विहिप की तीन दिवसीय कार्य समिति बैठक में प्रांत मंत्री राणा रणवीर सिंह ने की. इस बैठक में विहिप व बजरंगदल के कार्य संचालन के लिए राणा गौतम सिंह को जिला मंत्री, गुड्डू पटेल को जिला संयोजक और प्रिया कुमारी को जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी का दायित्व सौंपा गया है. यह जानकारी यहां राणा गौतम सिंह ने दीऔर बताया कि उक्त बैठक में पवन कुमार पोद्दार को विहिप के जिलाध्यक्ष व प्रांत विधि सह प्रमुख दोनों पदों से मुक्त किया गया है. राणा गौतम सिंह के मुताबिक बैठक में प्रांत मंत्री राणा रणवीर सिंह ने कहा कि हम हिन्दू समाज को संगठित कर संस्कारित सबल हिन्दू देश हित के लिए तैयार करने का काम करते हैं. इस प्रकार के कार्य के लिए अनुशासित होना आवश्यक होता है. विश्व हिन्दू परिषद शीघ्र ही पूर्णिया में अपनी जिला समिति का गठन करेगा. अगले निर्णय तक तीन ही पदाधिकारी संगठन का कामकाज को संचालित करेंगे. विहिप ने समाज से लोगों से सीमांचल क्षेत्र की समस्या के प्रति जागरूक होने और विहिप से जुड़कर सीमांचल क्षेत्र की समस्या के प्रति जागरूक हों व विश्व हिंदू परिषद के साथ जुड़कर देश, समाज, मठ, मंदिर, गौ-गंगा, गीता गायत्री के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर बिहार के सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ बिहार के बदलते भौगोलिक स्थिति व जोर शोर से हो रहे अवैध धर्मांतरण पर चिंता जताई गई. इस मुद्दे पर कई चरणों मे बैठक कर रणनीति भी तैयार की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष जी मौजूद थे. बैठक में सभी कार्यकताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाते हुए कहा गया कि हमें राष्ट्रीय,राज्य और जिला स्तर पर भी मजबूती मिली है. दूसरी ओर विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि वे दो टर्म से जिलाध्यक्ष के पद पर थे. अब उन्हें जिलाध्यक्ष के जगह प्रोन्नति करते हुए उत्तर बिहार प्रान्त विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक का दायित्व मिला है. उन्हें जो दायित्व मिला है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगें. उन्होंने बताया कि जिले में विहिप और बजरंग दल का पुर्नगठन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version