स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक, कार्यक्रम की बनी रूपरेखा

स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के एसडीओ कक्ष में एसडीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By Abhishek Bhaskar | August 5, 2025 7:55 PM
an image

बनमनखी. स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के एसडीओ कक्ष में एसडीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में तय हुआ कि सबसे पहले एसडीओ आवास, डीएसपी आवास के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू, भीमराव आंबेडकर, वीर कुंवर सिंह चौक, अनुपलाल मेहता चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय, अधिवक्ता संघ, प्रखंड कार्यालय सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी, निज संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी. बैठक में एसडीओ कुमार ने कहा कि सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन होगा. उन्होंने नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी को सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था करवाने को कहा. मार्च पास्ट कार्यक्रम में जो भी बच्चे अच्छा करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाना है. स्कूल के बच्चे जो बैंड ब्रास लेकर आएंगे उनका भी परफॉर्मेंस देखा जाएगा. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से छात्र-छात्राओं को तैयारी कराने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सभापति संजना देवी, बीडीओ अशोक कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, बनमनखी, सरसी एवं जानकीनगर के थाना प्रभारी, विद्युत विभाग के एसडीओ मिंटू कुमार रजक, सीडीपीओ विनिता कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version