Bihar News: नालंदा में नहीं मिली राहुल गांधी को कार्यक्रम करने की जगह, 27 मई का दौरा हुआ रद्द

Bihar News: जानकारी के मुताबिक बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ा अति पिछड़ा सम्मेलन कराने की योजना बनाई थी. इस सम्मेलन के लिए 27 मई की तारीख भी तय कर दी गई थी. लेकिन जगह न मिलने की वजह से नेता विपक्ष का यह कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

By Prashant Tiwari | May 23, 2025 5:45 PM
an image

Bihar News:  बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 27 मई को बिहार के नालंदा के दौरे पर आने वाले थे. यहां उन्हें  अति पिछड़ा सम्मेलन में भाग लेना था. लेकिन हैरानी वाली ये बात है कि कांग्रेस के नेता इस कार्यक्रम के लिए जगह का इंतजाम नहीं कर पाए. कार्यक्रम की  तारीख करीब होने और कार्यक्रम के लिए जगह का इंतजाम नहीं हो पाने के कारण पार्टी को सम्मेलन का प्लान फिलहाल स्थगित करना पड़ा है. कार्यक्रम स्थगित होने के बाद राहुल गांधी का दौरा भी अब टल गया है. 

27 मई को नालंदा में होने वाला था कार्यक्रम 

जानकारी के मुताबिक बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ा अति पिछड़ा सम्मेलन कराने की योजना बनाई थी. इस सम्मेलन के लिए 27 मई की तारीख भी तय कर दी गई थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम भी तय हो गया और आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का चयन भी कर लिया गया. बात आयोजन स्थल की आई तो पार्टी नेताओं ने संभवित स्थलों की लिस्ट तैयार कर संपर्क करना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने नालंदा जिले के राजगीर में एक हॉल फिक्स कर तैयारियां तेज भी कर दीं, लेकिन ऐन मौके पर यह खबर आ गई कि वह हॉल उस दिन उपलब्ध नहीं है. कांग्रेस ने इसके बाद दूसरी जगह खोजने का काम शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. अंत में पार्टी को आयोजन स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जून के पहले हफ्ते में बिहार आएंगे राहुल 

बिहार कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि आयोजन फिलहाल टाल दिया गया है. इसे लेकर नई तारीख का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो अब राहुल गांधी जून के पहले हफ्ते में बिहार दौरे पर आ सकते हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले पांच महीनों में ही चार दफे बिहार का दौरा कर चुके हैं. राहुल गांधी अभी 15 मई को ही बिहार दौरे पर आए थे. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपने इस दौरे के दौरान दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल पहुंचकर दलित छात्रों के साथ संवाद किया था. वह दरभंगा के बाद पटना भी पहुंचे थे और फुले फिल्म देखी थी.

इसे भी पढ़ें: ‘मार दिया होता तो अच्छा होता, उन लोगों ने मुझे…’, मारपीट की घटना पर पहली बार बोले मनीष कश्यप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version