Waqf Bill के कानून बनते ही बिहार आ रहे राहुल गांधी, मुस्लिम नेताओं से करेंगे मुलाकात
Waqf Bill : राष्ट्रपति ने शनिवार देर रात वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बिल कानून बन गया. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस इस नए कानून के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है.
By Prashant Tiwari | April 6, 2025 2:44 PM
Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति ने शनिवार देर रात मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बिल कानून बन गया. वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि राहुल गांधी सोमवार को अपने पटना दौरे के दौरान मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि इस नए कानून को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद ने तो बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है.
एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं राहुल गांधी
बिहार कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक वह यहां पर बिहार के बड़े मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करेंगे और केंद्र सरकार के इस नए कानून को लेकर बात करेंगे.
राहुल गांधी के बिहार पहुंचने से पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है. उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे.