गहलौर के बाद राजगीर पहुंचे राहुल गांधी
गहलौर से निकलने के बाद राहुल गांधी राजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने जरासंध स्मारक का दौरा किया. इसके बाद वे डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामाजिक न्याय और समता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. यहां से राहुल गांधी सीधे इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने अति पिछड़े समाज के प्रतिनिधियों से संवाद किया. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हुए और राहुल गांधी से सीधे संवाद किया.
गया में महिलाओं से की विशेष बातचीत
दोपहर बाद राहुल गांधी फिर गयाजी लौटे, जहां उनका महिलाओं के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन गया-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित पहाश्वर के एक रिसॉर्ट में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं. राहुल गांधी ने इस दौरान महिला अधिकारों, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि बिना महिलाओं की भागीदारी के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता.
पिछले पांच महीनों में पांचवां दौरा
गौरतलब है कि राहुल गांधी का यह पिछले पांच महीनों में बिहार का पांचवां दौरा है. इससे पहले वे दरभंगा, पटना, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने पटना में 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘फुले’ फिल्म देखी थी और दरभंगा में छात्रों से अनौपचारिक मुलाकात भी की थी.
Also Read: खान सर की पत्नी का रियल नेम से लेकर निक नेम तक…, जानिए उनके बरे में सबकुछ