Bihar Train : रेलवे ने बिहार के लोगों को दिया तोहफा, पटना से पुरी के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान

Bihar Train : पूर्व मध्य रेलवे की सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि रेलवे ने पटना से पुरी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.

By Prashant Tiwari | April 8, 2025 8:43 PM
an image

Bihar Train :  पूर्व मध्य रेलवे प्राधिकारी ने प्रत्येक गुरुवार को पटना से आगामी 10 अप्रैल से 12 जून तक 10 ट्रिप तथा प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 11 अप्रैल से 13 जून तक 10 ट्रिप पटना- पूरी- पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

इस दिन से शुरू होगी समर स्पेशल ट्रेन

जानकारी देते हुए आसनसोल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी समर स्पेशल आगामी 10 अप्रैल और 12 जून के बीच 10 ट्रिप प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 08:45 बजे खुलेगी. अपनी यात्रा के दूसरे दिन सुबह 05:00 बजे पुरी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना समर स्पेशल आगामी11अप्रैल और 13 जून के बीच 10 ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 02:55 बजे पुरी से खुलेगी. यह ट्रेन अपनी यात्रा के अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version