मोटर व्हीकल- इनके पास नहीं हैं.
देनदारी या कर्ज– 50 लाख एवं एडवांस 75 हजार.
बांड,डिबेंचर और दूसरे इन्वेस्टमेंट – 24,99,800 रुपये.
उनकी पत्नी के पास 97 लाख से अधिक के बांड एवं डिबेंचर आदि में निवेश है.
– एनएसएस,पोस्टल सेविंग और इंस्योरेंस आदि- 2 लाख.
– बैंक एकाउंट में 2.51 लाख से अधिक.
– एफडीआर – 41.86 लाख.
-पीपीएफ — 16.17 लाख.
– अचल संपत्ति की वर्तमान बाजार मूल्य पर कीमत– 17,82,50,000 रुपये.
– कृषि योग्य भूमि का बाजार मूल्य- 33 लाख.
– गैर कृषि भूमि– 50 हजार रुपये.
व्यावसायिक भवन– नहीं है.
खुद के लिए खरीदी गयी अचल संपत्ति- 9,84,000.
डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉस्ट — 19,81,070.
सरकारी देनदारी या लोन- तीन लाख रुपये.
इन पर चल रहे हैं केस–
– इडी ने 2018 में प्रकरण दर्ज किया है. यह मामला नयी दिल्ली में इन्फोर्समेंट डाइरेक्टरेट में दर्ज है.
– सीबीआइ के स्पेशल कोर्ट नयी दिल्ली में प्रकरण दर्ज है.
– इसी तरह एक अन्य केस मनी लाॅन्ड्रिंग में भी दर्ज है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट