54 हजार करोड़ की लागत से बनेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे, बिहार के इन 8 जिलों से होकर गुजरेगी सड़क

बिहार: रक्सौल-हल्दिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे के काम को 2028 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके अलाइनमेंट को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

By Prashant Tiwari | May 16, 2025 3:01 PM
feature

बिहार: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बिहार को मिली सबसे बड़ी सौगतों में एक रक्सौल-हल्दिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की लंबाई  650 से 719 किलोमीटर के बीच होगी. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर करीब  54,000 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे को 2028 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके अलाइनमेंट को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगा और देश के दो और महत्वपूर्व राज्यों झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगा. 

बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये सड़क 

यह एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण से शुरू होकर शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और जमुई होते हुए झारखंड के देवघर, दुमका और जामताड़ा जिलों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक पहुंचेगा. कुल मिलाकर यह मार्ग बिहार में लगभग 70 किलोमीटर तक फैला होगा. 

महज 13 घंटे में पूरी होगा सफर 

यह एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा जिससे बीच रास्ते में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और यह दोनों ओर से सुरक्षित रहेगा. इस सड़क के निर्माण से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क बेहतर होगा. नेपाल, कोलकाता और पटना तक की यात्रा समय और दूरी में कटौती के साथ आसान हो जाएगी. रक्सौल से हल्दिया की यात्रा महज 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

व्यापार को मिलेगी मजबूती 

रक्सौल-हल्दिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से न सिर्फ बिहार के बल्कि नेपाल, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी फायदा मिलेगा. एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे शहरों के लोगों को व्यापार करने में भी आसानी होगी. इन राज्यों में बनने वाले समानों को हल्दिया पोर्ट से दूसरे देशों में आसानी से भेजा जा सकेगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ठनका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version