पटना. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पटना जिले ने टीकाकरण का नया रिकार्ड बनाया है. पटना जिला शनिवार को पूरे देश में सबसे अधिक टीकारण करनेवाला जिला बन गया. पटना जिले में शनिवार को कुल 1,84273 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
पटना जिला प्रशासन के अनुसार तक पटना जिले में कुल 50 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पूरे भारत में किसी जिले में अब तक इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. इस प्रकार पटना जिला आज के वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश का नंबर वन जिला बना है.
पटना जिला ने अब तक 50 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया है. इस दृष्टि से पटना जिला 50 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला बिहार का पहला तथा देश का नौवां जिला बना है.
यद्यपि टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक चरण से ही पटना जिले ने बिहार में पहला स्थान बनाये रखा है, जो लगातार कायम है. देश स्तर पर क्रमश: मुंबई ,बेंगलुरु ,पुणे ,कोलकाता, थाणे ,अहमदाबाद, चेन्नई ,नॉर्थ 24 परगना ,पटना है.
गांधी जयंती पर बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मेगा टीकाकरण को लेकर पुख्ता तैयारी की थी. पटना के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, जिला अस्पताल एवं सब सेंटर पर गांधी जयंती के अवसर पर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
आज मौसम खराब होने के बावजूद सुबह से ही लोगों की भीड़ टीकाकरण केंद्रों पर दिखी. बिहार में सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला पटना जिला है. इसके अलावा टीकाकरण के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में भी पटना शामिल.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट