बिहार: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान में परेड की रिहर्सल शुरू, घने कोहरे के बीच देखिए जवानों का जोश

Republic Day Parade Rehearsal: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी है. वहीं, आज से गांधी मैदान में परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. घने कोहरे के बीच जवानों का जोश देखने को मिला है.

By Sakshi Shiva | January 11, 2024 10:52 AM
an image

गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरु हो चुकी है. वहीं, आज से गांधी मैदान में परेड की रिहर्सल का शुभारंभ हो गया है. घने कोहरे के बीच जवानों का जोश सामने आया है.

गुरुवार को सुबह नौ बजे से परेड की रिहर्सल हुई है. इसमें 17 टुकड़ियां शामिल हुई है. मालूम हो कि गुरुवार से लेकर 25 जनवरी तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक है.

परेड का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाएगा. परेड के अभ्यास में आइटीबीपी, एसएसबी, बीएसपी, जिला सशस्त्र पुलिस बल, महिला व पुरुष बटालियन, स्काउट एंड गाइड, डॉग स्क्वाड सहित अन्य टुकड़ी शामिल है.

जिला सशस्त्र पुलिस बल में महिला व पुरुष दोनों ही शामिल है. बता दें कि इस रिहर्सल में बच्चे भी शामिल है. परेड को लेकर एनटीसी व क्लब के बच्चों को क्लास की अवधि से छूट मिलेगी.

सरकारी स्कूल के एनसीसी या फिर यूथ और इको क्लब में बच्चों को परेड में शामिल किया गया है. इसके लिए इन्हें क्लास की अवधि में छूट मिलेगा.

मालूम हो कि बच्चों के स्कूलों में छह क्लास के संचालन करने का आदेश है. लेकिन, परेड के अभ्यास में शामिल बच्चों को एक पीरियड रिहर्सल के लिए दिया जा रहा है.

परेड के रिहर्सल के लिए स्कूल को प्रधानाध्यपकों को आदेश है. इन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि किस विंग के छात्र व छात्राएं परेड में शामिल है और किन विद्यार्थियों को रिहर्सल करना है. ऐसा इसलिए किया गया है कि बच्चों को परेड में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

गणतंत्र दिवस के परेड की रिहर्सल में शामिल बच्चों की पढ़ाई का नुकसन नहीं हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है.

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी है. वहीं, इस दिन गांधी मैदान के आसपास के रास्तों को भी बंद किया जाएगा. सुबह सात बजे से समारोह की समाप्ति तक यहां वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version