Muzaffarpur: कातिब मुकेश हत्याकांड में पांच हजार का इनामी धराया, STF ने खादी भंडार से किया गिरफ्तार

Muzaffarpur: 8 अगस्त 2023 को केसरिया निबंधन कार्यालय में कार्यरत मुकेश द्विवेदी की रामपुर जिरात गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

By Prashant Tiwari | December 5, 2024 9:04 PM
an image

Muzaffarpur: पूर्वी चंपारण  के केसरिया थाना क्षेत्र के रामपुरजिरात गांव के कातिब मुकेश द्विवेदी हत्याकांड में फरार शातिर अपराधी बैद्यनाथ पासवान की एसटीएफ ने गिरफ्तारी की है. अपराधी पर पांच हजार का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने बैद्यनाथ पासवान की गिरफ्तारी मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार चौक के पास से की है. आरोपी को गिरफ्तार करके एसटीएफ ने उसे केसरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मुकेश हत्याकांड में आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. 

8 अगस्त 2023 को हुई थी मुकेश द्विवेदी की हत्या

8 अगस्त 2023 को केसरिया निबंधन कार्यालय में कार्यरत मुकेश द्विवेदी की रामपुर जिरात गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.  जिसके बाद  मृतक के पिता बैद्यनाथ द्विवेदी ने नौ अगस्त को केसरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बैद्यनाथ पासवान को नामजद किया गया था. छानबीन में पता चला कि बैद्यनाथ पासवान को मुकेश की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. हालांकि ये सुपारी किसने दी थी अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. 

मिठनपुरा व नगर थाने में दर्ज है लूट व हत्या का केस

बता दें कि शातिर अपराधी बैद्यनाथ पासवान 15 साल से अपराध जगत में सक्रिय है. उस पर मिठनपुरा थाने में लूट, आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत तीन केस दर्ज है. वहीं, नगर थाने में भी उस पर हत्या का केस दर्ज है.  

इसे भी पढ़ें: BPSC: बच्चों को पढ़ाने के लिए पिता ने बेच दी पुश्तैनी जमीन, बेटी पहले ही अटेंप्ट में बनीं अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version