RJD विधायक को सता रहा मौत का डर, बोले- ‘मेरी हत्या के लिए मंगाया गया है हथियार’

RJD : दानापुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल विधायक रीतलाल यादव ने अपने विरोधियों पर उनकी हत्या कराने का आशंका जताया है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी हत्या कराने की तैयारी की जा रही है. इसमें बिहार पुलिस के कई अधिकारियों भी शामिल हैं.

By Prashant Tiwari | April 17, 2025 4:59 PM
an image

RJD : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव ने बुधवार को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. विधायक पर एक बिल्डर ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद दानापुर कोर्ट ने विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट से जेल जाते वक्त विधायक ने मीडिया से बात करते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई और इस पूरे मामले को साजिश बताया है. 

विरोधियों को उपलब्ध कराया गया हथियार : रीतलाल 

जेल जाने से पहले कोर्ट परिसर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में हत्या की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है. हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. हमारी हत्या की साजिश भी रची गई थी. विरोधियों को हथियार तक मुहैया कराए गए थे. उन्होंने कहा कि दानापुर विधानसभा चुनाव हम नहीं लड़ सकें, इसके लिए यह चाल चली जा रही है. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि वह जब तक जिंदा हैं, दानापुर से ही चुनाव लड़ते रहेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

RJD विधायक ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

रीतलाल यादव ने बिहार पुलिस के कई अधिकारियों पर भी इस साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. रीतलाल दानापुर विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं. इससे पहले शुक्रवार को पटना में जबरन वसूली और धमकी के एक मामले की जांच के तहत राजद के विधायक और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश, कई चेक, संपत्तियों की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद करने का दावा किया था. इससे पहले पटना के एक बिल्डर की शिकायत के आधार पर विधायक और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

इसे भी पढ़ें : Bihar : महागठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version