Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, सरकार से पूछा अब तक क्या किया?

Pahalgam Terror Attack: गुरुवार को पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस क्रान्फ्रेंस किया. इस दौरान जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार और इंटेलिजेंस का फेलियर बताया है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर घटना के 48 घंटे बाद भी आतंकी कैसे बचे हैं.

By Prashant Tiwari | April 24, 2025 4:54 PM
feature

Pahalgam Terror Attack: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाया है. गुरुवार को पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद उन्होंने प्रेस क्रान्फ्रेंस किया. इस दौरान जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार और इंटेलिजेंस का फेलियर बताया है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर घटना के 48 घंटे बाद भी आतंकी कैसे बचे हैं और सरकार ने अब तक क्या कदम उठाया है.

कैंडिल मार्च निकालेगा विपक्ष: तेजस्वी

इस दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि शुक्रवार शाम को विपक्ष में शामिल महागठबंधन के नेता शुक्रवार को आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांती के लिए शाम 7 बजे कैंडिल मार्च निकालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब सरकार को कड़े कदम उठाने ही होंगे.

RJD नेता भी हमले पर उठा चुके हैं सवाल

बता दें कि तेजस्वी से पहले आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव और डॉ तिरुपति यादव ने भी आतंकी हमले पर सवाल उठाया है. डॉ तिरुपति ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि 2019 से पहले पुलवामा और अब 2025 के चुनाव से पहले पहलगाम, कहीं यह साजिश तो नहीं. वहीं शक्ति यादव ने मीडिया से बात करते हुए इसे स्क्रिप्टेड बताया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे चिराग, खुद किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version