समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने तीन को रौंदा, दो लोगों की मौत

Road Accident: समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर हुआ है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके से ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 10:21 AM
an image

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है. यह सड़क हादसा विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग के वीरसहिया गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा दिया. ट्रक ने पहले बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ग्रामीण चिकित्सक समेत उनके सहयोगी की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य महिला इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर हुआ है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके से ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. दोनों मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के हरिचक वार्ड-14 निवासी ग्रामीण चिकित्सक शशिभूषण कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के अभिषेक कुमार के रूप में हुई. इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Bihar Weather: रात में कनकनी, सुबह में कुहासा, गलन बढ़ने से ठिठुरे लोग, तीन दिन और गिरेगा पारा
इस मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसे

ट्रक की चपेट में आने से घायल हुई महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट की रहने वाली बतायी जा रही है. वहीं मौके पर पंहुची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. यहां लगातार कई हादसे हो रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version