सासाराम में कड़ी धूप से मुरझा रहे खेत में लगे धान के पौधे

रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चिलचिलाती धूप में धान के खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया है और धान के पौधे मुरझाने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 8:42 AM
an image

सासाराम : रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चिलचिलाती धूप में धान के खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया है और धान के पौधे मुरझाने लगे हैं. ढेलाबाद निवासी पूर्व मुखिया गोपाल शरण सिंह, पूर्व प्रमुख राम बहादुर आजाद, रसूलपुर निवासी राजेश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, कुशडीहरा निवासी फहीम खान, एजाज खान, असलम खान, शाहिद खान किसानों ने बताया कि क्षेत्र की खेती बारिश और बिजली संचालित बोरिंग पर ही निर्भर है.

इस क्षेत्र में नहर की व्यवस्था नहीं है और न ही सोन नदी के पानी से किसी तरह की कोई सुविधा है. ऐसे हालत में अगर बारिश नहीं होती है, तो क्षेत्र के कई एकड़ में लगाये गये धान को नुकसान पहुंचेगा और बाद में हुई बारिश से भी धान को बचाना मुश्किल हो जायेगा और ऐसी हालत में चिल्लाती धूप से बिजली की आंख मिचौनी को देखते हुए धान को बचाना काफी मुश्किल हो जायेगा.

हम सभी किसानों को सरकार से आग्रह है कि बारिश अगर नहीं हो, तो बिजली में कटौती न करें और सुचारु रूप से बिजली देने की कोशिश करें. अभी कुछ दिनों तक बिजली का कोई नवीकरण कार्य न कराया जाये, जिससे कि शॉटडाउन लेकर बिजली आपूर्ति दिनभर बंद नहीं की जाये. इससे किसानों को राहत मिलेगी और किसानों के हित में कम-से-कम 15 दिनों तक सुचारु रूप से बिजली देने का कार्य किया जाये.

posted by ashish jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version