भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आज कोर्ट में करेंगे सरेंडर, आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज हैं 6 केस
Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह 7 सितंबर दिन शनिवार यानी आज कोर्ट में पेश होंगे. बता दें कि पवन सिहं चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं.
By Abhinandan Pandey | September 7, 2024 3:06 PM
Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह 7 सितंबर दिन शनिवार यानी आज कोर्ट में पेश होंगे. बता दें कि पवन सिहं चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं. पवन सिंह लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे. उस दौरान प्रचार प्रसार के क्रम में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग 6 थानों में FIR दर्ज हुआ था.
इसी मामले में आज पवन सिंह को कोर्ट में पेश होना है. पवन सिंह की पहले पेशी होगी उसके बाद कोर्ट फैसला करेगा की उनकी गिरफ्तारी होगी या नहीं. मिली जानकारी अनुसार व्यवहार न्यायालय, बिक्रमगंज के कोर्ट नंबर 3 में आज पवन सिंह की पेशी होनी है. इस बात की जानकारी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के अधिवक्ता ने दी है.
बता दें कि, पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्होंने जदयू और राजद के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी थी. चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान पवन सिंह बहुत रोड शो भी किया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुआ थे. रोड शो के दौरान ही पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए थे. रोहतास जिला के अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के 6 मामले दर्ज किए गए थे. जिसकी पुष्टि रोहतास पुलिस द्वारा की गई थी. इन्हीं मामलों में पवन सिंह कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं.
Russia Ukraine War के बीच बिहार में यूक्रेनी सॉफ्टवेयर के मदद से हो रहा था खेला, दो शातिर गिरफ्तार