रोहतास के रेडलाइट एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी, 41 लड़कियों को बिहार पुलिस ने दलदल से बाहर निकाला

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में रेल लाइट एरिया में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. 5 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 41 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 6, 2025 12:33 PM
an image

बिहार के रोहतास जिले के कई रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी है. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती के बीच रेड मारा गया. जिससे हड़कंप मचा रहा. कई नर्तकी मौके पर से फरार हो गयी. जबकि 41 लड़कियों को इस दलदल से बाहर निकाला गया. 5 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पुलिस रेड की भनक से अफरातफरी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जिले में नटवार समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की है. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और छापेमारी की गयी. इस दौरान इलाके में हड़कंप मचा रहा. पुलिस रेड की भनक लगते ही नर्तकियों में अफरा-तफरी मच गयी और जिसे जिधर मौका मिला वो भाग निकली. कई नर्तकियों के फरार होने की सूचना है.

ALSO READ: Video: ‘देशद्रोही..पाकिस्तान जाओ..’ बिहार में जदयू नेता पर भाजपा हमलावर, औरंगजेब की तारीफ पर महासंग्राम

41 लड़कियों को कब्जे में लिया गया

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 45 लड़कियों का सफल रेस्क्यू इस छापेमारी में किया गया है. जिसमें 4 नाबालिग लड़कियां हैं. जबकि 5 अभियुक्त हिरासत मे लिए गए हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है.इसके बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश कम उम्र की लड़कियों को दलदल से निकाला गया है. कब्जे में ली गयी लड़कियों का सत्यापन बाल कल्याण समिति द्वारा किया जा रहा है.

(डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version