Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां महज सूखी लकड़ी तोड़ने की वजह से एक गरीब व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस निर्मम हत्या का आरोप बागान के मालिक नारद पर लगा है.
बिना पूछे सूखी लकड़ी तोड़ने पर मिली मौत की सजा
मामला काराकाट थाना क्षेत्र के चिकसील गांव का है, जहां 37 वर्षीय वीरेंद्र मुसहर अपने कुछ परिजनों के साथ एक बगीचे से सूखी लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था. तभी बागान मालिक नारद की नजर उन पर पड़ गई. आरोप है कि मालिक ने बिना कुछ सुने वीरेंद्र और उसके साथियों पर हमला कर दिया. लाठियों से बेरहमी से पीटने के कारण अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन वीरेंद्र हमलावरों के चंगुल से नहीं बच सका. उसे इतनी गंभीर चोटें आईं कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
वीरेंद्र मुसहर का परिवार उसकी मौत से पूरी तरह टूट चुका है. उसके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं और घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय थी. परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र महज सूखी लकड़ी इकट्ठा कर रहा था, जिससे उसके घर में चूल्हा जल सके. लेकिन बागान मालिक ने उसकी कोई बात सुने बिना ही उसकी जान ले ली.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, आरोपी अब भी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक बागान मालिक नारद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: बिहार में तीन घंटे तक चली गोलियां, STF के ऑपरेशन में काला नाग का भाई गिरफ्तार
ग्रामीणों में आक्रोश, जल्द कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बागान मालिक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. इसके साथ ही, सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई जा रही है.
Tourist Place In Bihar: बिहार में बादलों के बीच बसा है ये 7वीं सदी का शिव मंदिर, पहाड़ी नजारा लोगों को खूब भा रहा
Video: पहले चार लोगों को कुचला, फिर हवा में उछल कर गड्ढ़े में गिरी थार, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
Bihar News: रोहतास में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, थाने में घुसकर पुलिस पर हमला, 40 गिरफ्तार
Tourist Places In Bihar: मानसून में खंडाला-लोनावाला छोड़िए, इस बार देख आइए बिहार के इन झरनों और डैमों की खूबसूरती…